National News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेश
उप्र: एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची सोनिया

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। इस एक दिवसीय दौरे में सोनिया बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने अमेठी के एक गांव जाएंगी। साथ ही रेल हादासे के पीड़ितों से भी मिलेंगी। सोनिया गांधी फुर्सतगंज हवाईअड्डे से रायबरेली के दिबियापुर पहुंचीं। इस गांव में सोनिया उन किसानों से मिलेंगी, जिनकी फसलें बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गईं। इसके साथ ही सोनिया अमेठी के बरहमनी सहित तीन गांवों में रेल हादसे के पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगी।