व्यापार

एक्सिस बैंक ने आधार दर 0.20% घटाकर 9.95% किया

axix bankमुंबई : देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक ने आज अपनी आधार या ऋण देने की न्यूनतम दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दिया। एक्सिस ने यह पहल रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की नाराजगी जाहिर करने पर बड़े बैंकों द्वारा कल ब्याज दर घटाने के बाद की है। बैंक ने एक बयान में कहा एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर 10.15 प्रतिशत सालाना से घटाकर 9.95 प्रतिशत सालाना कर दी है। नई दर 13 अप्रैल से प्रभावी होगी। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा शिखा शर्मा के नेतृत्व वाले बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली जमा दर में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है।

Related Articles

Back to top button