एक लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए कराया पंजीकरण
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अपने जिले में लौटने के लिए किस कदर बेकरार हैं, इसका अंदाजा उनके आवेदन की संख्या देखकर लगाया जा सकता है। अब तक रिकॉर्ड एक लाख से अधिक शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए पंजीकरण कराया है, उनमें से 70 हजार शिक्षक अंतिम रूप से आवेदन कर चुके हैं। तमाम शिक्षक मंगलवार को भी आवेदन कर सकेंगे। परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक इन दिनों अंतर जिला तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक चलनी थी लेकिन, शुरुआती दिनों में वेबसाइट न चल पाने से और उसमें कुछ संशोधन होने के कारण शासन ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 28 जनवरी कर दिया है। सोमवार की शाम तक 1,03190 शिक्षकों ने तबादले के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि 69,906 अंतिम रूप से आवेदन कर चुके हैं। शेष शिक्षक मंगलवार को भी शाम तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि अंतर जिला तबादले के लिए अब करीब 43 हजार कुल पद हैं, ऐसे में अधिकांश शिक्षकों का निराश होना तय है। विभागीय अफसरों के अनुसार तबादले में जिस तरह की शर्तें हैं उससे कुल तबादले करीब 20 हजार के आसपास हो पाने की उम्मीद है।
पिछले वर्ष भी 30 हजार से अधिक आवेदन होने के बावजूद करीब 11 हजार ही तबादले हो पाए थे। अंतर जिला तबादलों में दो आवेदन प्रक्रिया एक साथ चल रही हैं, पहली जिलों में रिक्त पदों के सापेक्ष और दूसरी पारस्परिक स्थानांतरण होने हैं, यानी समान पद के शिक्षक एक से दूसरे जिले में जा सकते हैं। इसके लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है और अब तक 9553 पंजीकरण हो चुके हैं, इसकी भी अंतिम तारीख 28 जनवरी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदनों की जांच करेंगे और जिन शिक्षकों के पंजीकरण दुरुस्त होंगे उनसे अगले माह आवेदन लेकर मार्च में तबादला सूची एक साथ जारी की जाएगी।