एडल्ट साइट पर दोस्त बनी महिला, सामने आई तो खुला ‘खतरनाक राज’
सीओ चेतगंज अनुराग आर्या के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने एक पिस्टल, दो कारतूस, लूट के पांच हजार रुपये, एक बाइक के साथ अपराजिता, अभिषेक और उसके दोस्त विकास सिंह को कैलगढ़ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गोलू का उपचार मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सीओ चेतगंज ने बताया कि दुर्गाकुंड के गौरव पंसारी की दोस्ती एक डेटिंग वेबसाइट पर मिले नंबर के जरिये चेतगंज के कैलगढ़ कॉलोनी की अपराजिता सिंह से हुई थी। दोनों में बातचीत बढ़ी तो अपराजिता ने गौरव से कहा कि उसे पांच-छह हजार रुपये की जरूरत है। अपराजिता की बात में आकर गौरव अपने दोस्त मोहित के साथ स्कूटी से रुपये देने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचा और उसे फोन किया।
इस पर अपराजिता ने कहा कि वीसी आवास गेट पर आओ। गौरव के वहां पहुंचते ही एक बाइक से तीन और युवक आए। अपराजिता ने तीनों युवकों से कहा कि ये गौरव और इसका दोस्त काफी पैसे वाला है, इन दोनों को मारकर इनका सब कुछ छीन लो। तीनों ने गौरव की जेब से जबरन पांच हजार रुपये निकाल लिए।
मोबाइल छीनने पर गौरव ने विरोध किया तो अभिषेक ने उस पर निशाना साधकर गोली चलाई। गौरव झुक गया तो गोली गोलू के जबड़े में जा लगी। सीओ चेतगंज ने बताया कि गोलू के स्वस्थ होते ही उसे भी जेल भेजा जाएगा। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि गोली चलाने वाला अभिषेक ही अपराजिता का पति है जबकि विकास व गोलू उसके दोस्त हैं।
जब उसने गौरव के साथ एक और लड़के को देखा तो लगा कि दोनों संपन्न घर के हैं और उनके पास ज्यादा रुपये और एटीएम वगैरह भी होंगे। अपराजिता का कहना था कि वो इसी तरह से लड़कों को फंसाती थी और फिर उन्हें लूटकर भगा देती थी। उसे यह पता था कि कोई पुलिस के पास नहीं जाएगा और शिकार हुआ व्यक्ति दोबारा फोन भी नहीं करेगा। वहीं, कैलगढ़ कॉलोनी के लोगों का कहना था कि अपराजिता के घर में आए दिन नए-नए चेहरे आते थे। इस पर आपत्ति जताने पर वह झगड़े पर आमादा हो जाती थी।