स्पोर्ट्स
एमएस धोनी खुद करेंगे जिम्बाब्वे दौरे पर जाने का फैसला
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी जिम्बाब्वे दौरे पर जाना चाहते हैं या नहीं इसका फैसला वह खुद करेंगे।
11 से 20 जून तक खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए संदीप पाटिल की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति धोनी पर ये फैसला छोड़ सकती है कि वह इस संक्षिप्त दौरे के लिए उपलब्ध हैं या नहीं।
माना जा रहा है कि पांचों चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों से कहा है कि वे जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहते हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “धोनी के मामले में अपवाद होगा, क्योंकि अगले साल मार्च तक कोई सीमित ओवरों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं हैं। इस दौरान भारत को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं।”
इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन को आराम दिया जाना तय है।