एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने पर शाहरुख से अमेरिकी अधिकारी ने मांगी माफी
निशा देसाई बिस्वाल ने ट्वीट किया, ‘शाहरुख खान आपको एयरपोर्ट पर हुई परेशानी के लिए मुझे खेद है। वैसे अमेरिकी राजनयिकों को भी अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ता है।’
इधर भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी शाहरुख को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की घटना पर खेद प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शाहरुख खान को हुई परेशानी के लिए मैं माफी मांगता हूं। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी घटना दोबारा ना दोहराई जाए। आपका काम लाखों लोगों को प्रेरित करता है, जिसमें अमेरिका के लोग भी शामिल हैं।’
बताया जा रहा है कि शाहरुख अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में जाने के लिए आए थे। यहां उनके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी थीं। ऐसा माना जा रहा है कि वह एक निजी विमान से आए थे।
शाहरुख ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद शाहरुख काफी आहत हुए हैं। शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘पूरे विश्व में मौजूदा दौर में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं। लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना सच में बुरा लगता है।’
बता दें कि शाहरुख को इससे पहले भी कुछ मौकों पर अमेरिका के हवाई अड्डे पर रोका गया है। अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया था। वहां दो घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया। हालांकि शाहरुख ने कुछ समय पहले कहा था कि वह उस घटना को भूल चुके हैं, लेकिन लगता है कि इस नई घटना ने उनके जख्म ताजा कर दिए हैं।