जीवनशैली
ऐसे बनाये स्वादिष्ट मैगी के पकोड़े…
सामग्री-
2 पैकेट मैगी नूडल्स
2 पैकेट मैगी मसाला
एक चौथाई मैदा
एक चौथाई कप कटा हुआ प्याज
2 हरी मिर्च कटी हुई
एक चौथाई कप पीला मिर्च कटी हुई
1 शिमला मिर्च कटी हुई
एक चौथाई कप लाल मिर्च कटी हुई
2 बड़ा चम्मच इटालियन मसाला
1 छोटा चम्मच मिर्च फ्लेक्स
2 चम्मच लहसुन कटा हुआ
2 चम्मच धनिया कटा हुआ
आधा कप कसा हुआ पनीर
विधि:-
सबसे पहले एक पैन में दोनों पैकेट मैगी के मैगी मसाला डाल कर बना लें
मैगी बनाने के बाद किसी बाउल मे उसे निकाल लें
अब उस बनी हुई मैगी में ऊपर बताई गयी सभी सामग्री को उसमे डाल कर अच्छी तरह से मिला लें
सभी सामग्री मिलाने के बाद उनके पकोड़े बना कर तल लें
आपकी मैगी के पकोड़े तैयार हैं, टमेटो सौस के साथ गरमागरम सर्व करें