राष्ट्रीयलखनऊ

औरैया प्लास्टिक सिटी को इंटीग्रेटेड प्लास्टिक पार्क का दर्जा देने का आग्रह

akhileshलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया प्लास्टिक सिटी को इंटीग्रेटेड प्लास्टिक पार्क का दर्जा प्रदान करने तथा इसकी स्थापना हेतु अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रसायन तथा उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से औरैया में लगभग 314 एकड़ क्षेत्र में प्लास्टिक सिटी की स्थापना की जा रही है, जिसमें 225 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र तथा शेष 89 एकड़ क्षेत्र में आवासीय टाउनशिप, बैंक, स्कूल, चिकित्सालय इत्यादि सुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्लास्टिक सिटी उद्यमिता अभिप्रेरण को मार्गदर्शन प्रदान करने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्लास्टिक सिटी में कॉमन इनेबलिंग एसेट्सध्फैसिलिटीज यथा प्रोटो-टाइपिंगध्वर्चुअलाइजेशन, नॉन-डिस्ट्रक्टिव मैटीरियल टेस्टिंग, इन्क्यूबेशन, टेनिंग, वेयर हाउसिंग, प्लास्टिक रिसाइकिलिंग इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक सिटी की स्थापना हेतु सामूहिक अवस्थापना सुविधाओं जैसे उत्पादन इकाई, सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति, कैप्टिव पावर प्लाण्ट, इंलूएण्ट ट्रीटमेंट प्लाण्ट, दूर-संचार सुविधा, ठोसध्खतरनाक अपशिष्ट प्रबन्धन इत्यादि के विकास के लिए सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता को प्राप्त करने के लिए औरैया प्लास्टिक सिटी को इंटीग्रेटेड प्लास्टिक पार्क का दर्जा प्रदान किए जाने की अत्यन्त आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button