मनोरंजन

कंगना की हीरोइन बनना चाहते हैं इरफार खान!

kanganaranaut7591नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने कहा कि कंगना रनौत केवल ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं, जिसमें उनका केवल लीड रोल हो। कंगना ने इरफान खान के साथ ‘डिवाइन लवर्स’ में काम करने से इसी आधार पर मना कर दिया है, जिस पर उन्होंने चुटकी ली हैं।

इरफान ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं उनके साथ ‘डिवाइन लवर्सÓ में काम करूंगा या नहीं। कंगना इतनी ऊपर उठ चुकी हैं कि मैं उनके साथ तभी काम कर पाऊंगा, अगर मैं उनके साथ एक हीरोइन के तौर पर काम करना चाहूं। इसलिए अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिलती हैं, जिसमें कंगना अभिनेता और मैं अभिनेत्री का किरदार निभाऊं तो मैं उसमें जरूर काम करूंगा।

गौरतलब है कि कंगना ने निर्देशक साई कबीर की फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में यह कहकर मना कर दिया कि वह सिंगल लीड रोल में करना चाहती हैं। अब इस फिल्म में कंगना की जगह जरीन खान नजर आएंगी।

 
 

Related Articles

Back to top button