मनोरंजन

ईशान खट्टर और तीखी छुरी अनन्या की फिल्म ‘खाली-पीली’ का धांसू टीजर रिलीज

मुम्बई : युवा अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और खूबसूरत अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म (Film) खाली पीली (Khali Peeli) का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए ईशान और अनन्या पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अनन्या का आपको बिल्कुल अलग अंदाज दिखेगा। अभी तक 2 फिल्मों में ग्लैमरस (Glamorous) अवतार में नजर आने वालीं अनन्या का इस बार थोड़ा टपोरी अंदाज दिखने को मिलेगा। 1 मिनट 19 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त डायलॉग्स भी सुनने को मिले। ईशान खट्टर की बेहतरीन एक्टिंग और एक्शन आपको काफी पसंद आएगा।

https://www.instagram.com/tv/CEQjcjMjfGK/

ईशान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘शानो की बस्ती में आ रेला है एक डेढ़ शाना! चल अब बत्ती बुझा और देख खाली पीली का गरमा गरम टीजर।’ वहीं अनन्या ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका, बोले तो बवाल है यह लड़की। बचके रहना नहीं तो खाली-पीली लफड़ा हो जाएगा।

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर कहा था, ‘मैं सबसे ज्यादा उत्साहित ‘खाली-पीली’ को लेकर हूं। यह काफी अलग फिल्म है। इसमें रोमांच है, ड्रामा है और कॉमेडी (Comedy) भी है। यकीन नहीं हो रहा कि मुझे इतनी शानदार फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है। मैं सचमुच बहुत खुशकिस्मत हूं। मैं शकुन की अगली फिल्म की शूटिंग का हिस्सा भी बनने वाली हूं। वह मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और उनके साथ काम करना हमेशा से ही मेरा सपना था।’

Related Articles

Back to top button