ज्ञान भंडारमनोरंजन

कंगना रनौत को मुंबई पुलिस का मिला समन, जवाब में कहा, कोई बात नहीं जल्द…

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छायी रहती हैं। इसी बीच कंगना और उनकी बहन को मुंबई पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मुंबई पुलिस ने उन्हें ये नोटिस अपनी टिप्प्णियों के जरिए समुदायों के बीच कथित तौर पर वैमनस्य को बढ़ावा देने के ओरोपों पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिया है। भाई की शादी की खुशियों के बीच मुंबई पुलिस से मिले इस नोटिस का कंगना रनौत ने अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को ‘महाराष्ट्र के पप्पूप्रो’ बता दिया।

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन जारी कर उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है। समन देखने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘जुनूनी पेंगुइन सेना… महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।’

दरअसल, बॉलीवुड के कास्टिंग निर्देशक एवं ‘फिटनेस ट्रेनर’ मुनव्वर अली सैयद द्वारा कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी। याचिकाकर्ता की बातों को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन (रंगोली) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझ कर की गई हरकत) और 124-ए (राजद्रोह) तथा 34 (समान मंशा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: पीएम और रक्षामंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उन्होंने बताया, ‘हमने रनौत और उनकी बहन को नोटिस जारी कर उन्हें उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है। उनसे सोमवार और मंगलवार को उपस्थित होने को कहा गया है’। अदालत में दायर शिकायत में सैयद ने आरोप लगाया था कि रनौत अपने ट्वीट और टीवी इंटरव्यू के जरिये पिछले दो महीनों से बॉलीवुड को ‘परिवारवाद का केंद्र’, ‘पक्षपाती’ आदि कह कर इसकी छवि खराब कर रही हैं।

शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि उन्होंने बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी करके न सिर्फ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, बल्कि कई कलाकारों की भावनाएं भी आहत की हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button