स्पोर्ट्स

कबड्डी विश्वकप का बठिंडा में 3० नवंबर से आगाज

kadadiचण्डीगढ़(एजेंसी)। चौथा कबड्डी विश्वकप 3० नवंबर से 14 दिसंबर के बीच पंजाब के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा। 6.67 करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले कबड्डी के इस महाकुम्भ के लिए समस्त छह महाद्वीपों के 14 देशों की 2० टीमें मुकाबला करेंगी। इनमें पुरुष वर्ग में 12 टीमें और महिला वर्ग में आठ टीमें शामिल हैं। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को कबड्डी विश्वकप का कार्यक्रम जारी किया। प्रवक्ता ने बताया कि 3० नवंबर को बठिंडा के बहुद्देशीय खेल प्रांगण में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ कबड्डी विश्वकप का आगाज होगा। जबकि 14 दिसंबर को लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में पुरुष वर्ग का फाइनल और समापन समारोह होगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुरुष वर्ग में भारत  पाकिस्तान  ईरान  इंगलैंड  स्पेन  डेनमार्क  स्कॉटलैंड  अमेरिका  कनाडा  अर्जेंटीना  सीएरा लियोन एवं कीनिया की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं महिला वर्ग में भारत  पाकिस्तान  इंगलैंड  डेनमार्क  अमेरिका  मैक्सिको  कीनिया एवं न्यूजीलैंड की टीमें मुकाबले करेंगी। पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों की टीमों को दो पूल ए और बी में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पूल में छह -छह टीमें होंगी जबकि महिला वर्ग के दो पूल ए और बी में चार-चार टीमें होंगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुरुष वर्ग की विजेता टीम को दो करोड़ रुपए  उपविजेता टीम को एक करोड़ रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 51 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। महिला वर्ग के लिए ईनाम राशि बढ़ाते हुए विजेता टीम को एक करोड़ रुपए  उपविजेता टीम को 51 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 25 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों वर्गों में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 1०-1० लाख रुपए सांत्वना स्वरूप दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button