स्पोर्ट्स

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तान की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: साल 2023 में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) होने वाला है। अगले साल के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी गई है। वहीं, टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना होगी। महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाला है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम तीन देशों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। यह ट्राई-सीरीज भी साउथ अफ्रीका में ही खेली जाने वाली है। इस ट्राई-सीरीज के लिए भी बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हालांकि, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार फिटनेस टेस्ट पास होने के ही स्क्वॉड शामिल हो सकती है। इस ट्राई-सीरीज में भारत, साउथ अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेगी। यह सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज के लिए भी हरमनप्रीत कौर ही भारतीय टीम की कप्तान होंगी।

बता दें कि, टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। ग्रुप-2 में भारत के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड है। वहीं, ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

ट्राई-सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि शर्वाणी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।

महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि शर्वाणी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

Related Articles

Back to top button