स्पोर्ट्स

वेंटिलेशन सपोर्ट पर सुरजीत सेनगुप्ता, हालत गंभीर

कोलकाता: अपने जमाने के मशहूर भारतीय फुटबॉलर सुरजीत सेनगुप्ता, जो फिलहाल कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, को शनिवार को हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया। पीयरलेस अस्पताल की मुख्य कार्यकारी एवं प्रवक्ता सुदीप्ता मित्रा ने यूनीवार्ता को बताया, “ श्री सेनगुप्ता की हालत बेहद गंभीर है। हमने पहले बिपाप की मदद से उनकी हालत बिगड़ने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आज दोपहर से उनकी हालत बिगड़ गई, इसलिए ज्यादा चीजों की जरूरत थी। ”

उल्लेखनीय है कि सेनगुप्ता एक प्रतिभाशली राइट विंगर थे, जो 1970 और 1980 के दशक में फुटबॉल के मैदान पर अपनी कलात्मकता के लिए मशहूर थे। उन्हें 23 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने से आईसीयू में भर्ती किया गया था। वह हृदय रोग से भी पीड़ित हैं, जिसके लिए उनका नियमित इलाज भी चल रहा है।

सेनगुप्ता, जो कोलकाता फुटबॉल के तीनों बड़े क्लबों ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेले हैं, ने 1974 और 1978 के एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Related Articles

Back to top button