स्पोर्ट्स

बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में फिसले श्रीकांत और कश्यप, साइना दूसरे स्थान पर बरकरार

kashyap-1425530615किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप गुरुवार को जारी बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में दो-दो स्थान नुकसान हुआ है। जिससे अब वे फिसलकर क्रमश: सातवें और 15वें पायदान पर पहुंच गए।महिला एकल वर्ग में दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं पी. वी. सिंधु को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि देश की शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल दूसरे पायदान पर बरकरार हैं।

भारत के एच. एस. प्रनॉय हालांकि दो स्थान उठते हुए 19वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि अजय जयराम एक स्थान के फायदे के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए।

विश्व रैंकिंग में एकबार फिर चीनी खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। चीन ओपन विजेता मलेशिया के ली चोंग वेई तीन स्थान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए।

मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली जुईरेई तीन स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गईं।

ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय जोड़ी हालांकि एक स्थान फिसल गई और वे 13वें पायदान पर पहुंच गईं

श्रीकांत का प्रदर्शन हाल ही में हुए चीन ओपन और हांगकांग ओपन में बेहद खराब रहा, जबकि कश्यप पिछले दो सप्ताह से बैडमिंटन से बाहर चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button