उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

कबूतरा गैंग के तीन सदस्‍य गिरफ्तार, सरगना फरार

kabootara gangझांसी: शुक्रवार को पुलिस ने कबूतरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग पिछले काफी दिनों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को इस गैंग की काफी दिनों से तलाश थी। गैंग का सरगना भूरा कबूतरा अब भी फरार चल रहा है। बताते चलें, पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से अवैध असहले, कारतूस और तीन लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक शिवसागर सिंह ने बताया कि ये तीनों लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनसे अन्‍य मामलों की भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कुछ अन्‍य मामलों में भी बड़े खुलासे होने की सूचना है। बताया गया कि अपराधी किस्म के एक व्यक्ति भूरा कबूतरा निवासी मउरानीपुर ने काफी समय पहले कबूतरा गैंग बनाया था। इस गैंग का मुख्‍य काम राष्‍ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट करना रहा है। इससे ग्रामीण सहित कई राजमार्गों पर इनका आंतक था। इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन टीम गठित की गई थी। पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सफलता हासिल करते हुए गैंग के सदस्य बिरजू निवासी मउरानीपुर, करन कबूतरा और मंगल निवासी झबरा थाना एरच को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध तमंचे, कई कारतूस और तीन लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने इन तीनों को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button