मुंबई| कमला मिल्स परिसर में लगी आग के मामले में अब तक गिरफ्तारी से बच रहे ‘मोजोस बिस्त्रो’ पब के मालिक युग तुली ने मुंबई पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) एस जयकुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘युग तुली ने एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने में आज सुबह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिसके बाद हमने उसे गिरफ्तार किया.’’
Another arrest in Kamala mills fire case,co-owner of Mojo's Bistro Yug Tuli arrested by Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 16, 2018
उन्होंने बताया कि उसे आज अदालत के सामने पेश किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तुली पिछले दो सप्ताह से गिरफ्तारी से बच रहा था. ‘मोजोस बिस्त्रो’ और ‘वन अबव’ के सभी मालिकों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि तुली को रविवार को अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद हवाईअड्डे पर देखा गया था लेकिन पुलिस के गिरफ्तार कर पाने से पहले ही वह गायब हो गया था.
कमला मिल्स परिसर में पिछले साल 29 दिसंबर को लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस आग ने ‘मोजोस बिस्त्रो’ और निकटवर्ती ‘वन अबव’ पब को अपनी चपेट में ले लिया था. नागपुर के व्यापारी तुली और उसके भागीदार युग पाठक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पाठक पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त के के पाठक का बेटा है.
अधिकारी ने बताया कि यह कदम मुंबई अग्निशमन दल की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया था कि आग संभवत: मोजोस बिस्त्रो में हुक्के से उड़ती चिंगारियों के कारण लगी और ‘वन अबव’ में फैल गई. उन्होंने बताया कि शुरुआत में ‘वन अबव’ पब के तीन मालिकों, प्रबंधकों और कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.