राष्ट्रीय

करणी सेना का दावा प्रधानमंत्री ने रुकवाई ‘पद्मावती’

नई दिल्ली : करणी सेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ‘पद्मावती’ विवाद पर चुप रहने के बावजूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि विरोध बढ़ता देख फिल्म की रिलीज टाल दी गई है, यह पहले 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।  ‘पद्मावती’ की रिलीज के विरोध में करणी सेना को लगातार समर्थन मिल रहा है। सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब तक निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म की रिलीज के लिए एक नई तारीख की घोषणा करेंगे तब तक समर्थकों की संख्या ‘चार से 14’ हो चुकी होगी। कालवी ने कहा, ‘हालांकि पद्मावती फिल्म के निमार्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने स्वेच्छा से रिलीज को स्थगित कर दिया है लेकिन मोदी की इसमें अहम भूमिका रही होगी।’

कालवी ने कहा, ‘रिलीज की तारीख इसलिए टली क्योंकि कई महत्वपूर्ण लोगों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। मुख्यमंत्रियों की भूमिका रही, प्रधानमंत्री की भूमिका रही, और सभी सामाजिक संगठनों की भूमिका है जिन्होंने आक्रामक और उत्साहपूर्वक फिल्म का विरोध किया है।’ फिल्म को लेकर विवाद इस बात पर है कि यह फिल्म राजपूत रानी पद्मावती के बारे में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। चित्तौड़ की घेराबंदी होने के दौरान पद्मावती ने अपने समुदाय के सम्मान की रक्षा के लिए जौहर कर लिया था। प्रेस वार्ता में कालवी ने कहा कि उन्होंने पहले ही चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों का समर्थन हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अगली तारीख तय होने तक इसे चार से 14 तक कर दूंगा। अगले दो दिनों में मैं तीन और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहा हूं। यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि इस विवाद में ‘हस्तक्षेप’ करने के लिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से मोदी से अपील की थी।

Related Articles

Back to top button