करण जौहर ने कहा था- कलाकारों पर थोप दी जाती है राष्ट्रभक्ति
करण जौहर इस समय स्विट्ज़रलैंड के दावोस में मौजूद हैं. वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. वे 22 से 25 जनवरी तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. करण ने दावोस से विंटर लुक में सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर साझा की हैं, जो चर्चा में हैं. करण पिछले साल भी मीटिंग में शामिल हुए थे. उस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की थी.
पिछले साल एक डिस्कशन में करण जौहर ने ‘कल्चर वॉर’ जैसे मुद्दे पर बात की थी. करण ने कहा था, “आप किसी पर भी कल्चर को थोप नहीं सकते हैं. हमारे देश में कई सामाजिक और आर्थिक समस्याएं हैं, लेकिन कई बार मीडिया और राजनेता उनके बारे में बात नहीं करते हैं. क्योंकि वे कई बार सिर्फ किसी फिल्म पर ही ध्यान केंद्रित किए रहते हैं.”
करण ने साल 2016 में फिल्म ए दिल है मुश्किल का निर्देशन किया था. इसमें रणबीर कपूर, फवाद खान, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे नज़र आए थे. उस दौरान उरी में आतंकी हमलों के बाद करण की फिल्म पर बैन लगने की बातें होने लगी थी, क्योंकि उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट फवाद खान को कास्ट किया था. करण ने बाद में माफी मांगी थी. तब उनकी फिल्म रिलीज हो पाई थी.
उस दौर में करण को एंटी इंडियन तक कहा गया था. उस कठिन दौर को याद करते हुए करण ने कहा पिछले साल दावोस में कहा था, “कला की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए. लेकिन फिर भी संस्कृति और देशभक्ति जैसी चीज़ें आर्टिस्ट्स पर थोप दी जाती हैं.”