ज्ञान भंडार
करवाचौथ के दिन महिला ने दिखाई बहादुरी, बंदी बनाए पति को छुड़ाया


पुलिस के सहयोग से महिला ने करवाचौथ से पहले ना केवल अपने पति को छुड़वाया बल्कि किड्नैपरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। महिला के साहस के चर्चे पूरे बीबीएन में हैं। मामला हिमाचल के सोलन जिले का है।
बताया जा रहा है कि उसके पति राजकुमार ने ब्याज पर पैसा उधार लिया था जिसे देने में वह नाकाम रहा। उधार देने वालों समेत कुछ बदमाशों ने देर रात उसका अपहरण कर लिया था।