राष्ट्रीय

कर्नाटक के गृहमंत्री का गैंगरेप पर बेतुका बयान!

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
kj-georgeबेंगलुरु: कर्नाटक के गृहमंत्री के.जे.जॉर्ज ने सामूहिक बलात्कार को लेकर बेतुका बयान दिया है। सामूहिक बलात्कार की परिभाषा बतलाते हुए गृहमंत्री ने अपनी समझदारी का नमूना पेश किया है। उन्होंने कहा कि अगर 2 लोग मिलकर किसी महिला के साथ बलात्कार करते हैं, तो इसे सामूहिक बलात्कार नहीं कहा जा सकता है। गैगरेप के लिए कम-से-कम 4-5 लोगों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा, अगर 2 लोगों ने बलात्कार किया तो उसे गैंगरेप कैसे कहा जा सकता है? गैंगरेप कहलाने के लिए क्या यह जरूरी नहीं कि इसमें कम से कम 3-4 लोग शामिल हों? किसी भी बलात्कार को गैंगरेप बताने के लिए जरूरी है कि उसमें 2 से ज्यादा लोग शामिल हों। गृहमंत्री ने ये बयान हाल ही में बेंगलुरु शहर में एक बीपीओ कर्मचारी के साथ हुए गैंगरेप पर अपनी प्रतिक्रिया देते समय दिया। बलात्कार को लेकर गृहमंत्री की यह सोच चौंकाने वाली है। उधर, बेंगलुरु पुलिस ने 23 साल के सुनील ओमकरप्पा और 27 साल के योगेश मल्लेशप्पा को कथित तौर पर बीपीओ कर्मचारी के साथ शारीरिक उत्पीड़ऩ के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं।

Related Articles

Back to top button