फीचर्डराष्ट्रीय

किसानों की कर्जमाफी पर मोदी से मिले राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी से कहा- मिलते रहा करें

pm-modi-and-rahulनई दिल्ली (टीम डिजिटल): नोटबंदी पर सियासी नूराकुश्ती के बीच आज नया नजारा देखने को मिल सकता है। नोटबंदी से देश के साथ विपक्ष भी खासा नाराज है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। राहुल ने इस मुलाकात के दौरान किसानों को उनकी फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को भी किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की। खबर के मुताबिक पीएम ने राहुल से कहा है कि मिलते रहा करो
बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से पूरा देश तबाह होने की कगार पर है। तमाम राज्यों के किसान अपनी मांगों के साथ दिल्ली आए हुए हैं. राहुल गांधी उनकी आवाज उठाने के लिए पीएम से मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे जिसमें राहुल भी शामिल रहेंगे। कांग्रेस नेता देश के गरीब किसानों की कर्ज माफी की मांग रखेंगे। ये नेता देशभर के किसानों की मांगों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। किसानों के ऋण माफी, बिजली बिल में आधी कटौती करना और किसानों को उनकी उपज का लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में मदद करना कांग्रेस की मुख्य मांगों में शामिल है। आजाद के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रमुख राज बब्बर और अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। ऐसे बहुत कम मौके आए हैं जब संसद के बाहर ये दोनों नेता मिले हों। नोटबंदी के बाद से राहुल गांधी कह रहे हैं कि इस फैसले के चलते किसानों के भूखे मरने की नौबत आ गई है।

Related Articles

Back to top button