मनोरंजन

कुछ ऐसा दिखता है कॉमेडियन जॉनी लीवर का बेटा, तस्वीरें देख कर सोच में पड़ जायेंगे

बात जब बॉलीवुड जगत के बेस्ट कॉमेडियन की आती हो तो सबसे ऊपर जॉनी लीवर का नाम आता है। जी हां हम आपको बता दें कि जॉनी लीवर ने जिंदगी भर लोगों को अपनी कॉमेडी के माध्यम से हंसाने का काम किया है। आज के जमाने में भले ही बॉलीवुड में कॉमेडियन की भरमार हो चुकी हो बावजूद इसके उनके टक्कर का कोई भी कॉमेडियन अब तक लोगों के सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में जॉनी लीवर ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। अब तक लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर बॉलीवुड के हर एक अभिनेता के साथ अपने किरदार को निभा चुके हैं। परंतु आज हम जॉनी लीवर नहीं बल्कि उनके बेटे के बारे में आपको बताने वाले हैं जो कि दिखने में बेहद हैंडसम और स्टाइलिश है।

कुछ ऐसा दिखता है कॉमेडियन जॉनी लीवर का बेटा, तस्वीरें देख कर सोच में पड़ जायेंगे आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जॉनी लीवर के बेटे का नाम जस्सी लीवर है। जस्सी अपने पिता की तरह है पेशे से एक अभिनेता है। बावजूद इसके अभी तक उन्हें किसी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है। यही वजह है कि लोग उनके बेटे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। आपको बता दें कि आज 28 साल के हो चुके जस्सी दिखने में काफी ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश है। सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले जस्सी आए दिन अपनी तस्वीरों को दर्शकों के साथ साझा किया करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको यह बात बता दें कि जस्सी लीवर अपने ही पिता की तरह एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट होने के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन भी है। एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर जस्सी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रहे जिसकी वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। वर्ष 2011 में पर्दे पर आई फिल्म गोरी तेरे प्यार में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का रोल अदा किया था।

बताया जाता है कि जस्सी अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सजग है जिसकी वजह से वह अपना काफी ज्यादा वक्त जिम में बिताते हैं। कई घंटे तक जिम में पसीना बहाने के दौरान की तस्वीरें अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया करते हैं। आपको बता दें कि आज से कुछ वक्त पहले जैसी ने अपनी सिक्स पैक की तस्वीरें लोगों के बीच साझा की थी। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने इसे काफी ज्यादा शेयर किया था जिसकी वजह से यह तस्वीर लोग के बीच चर्चा का विषय बन गई थी।

फिटनेस के अलावा जस्सी को म्यूजिक का भी काफी ज्यादा शौक है। ऐसा बताया जाता है कि खाली समय में वह एक ड्रम बजाया करते हैं। आपको बता दें कि वह एक प्रोफेशनल ड्रमर भी है। इसके साथ ही साथ उनका एक म्यूजिकल ग्रुप भी है जिसके साथ हुआ देश और विदेश में कई जगह पर परफॉर्म कर चुके हैं।

ऐसा बताया जाता है कि जस्सी बचपन के दिनों से ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 12 साल की आयु में ही उनके गले में एक ट्यूमर हो गया था बचपन में ट्यूमर हो जाने के बाद वह इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसकी उमर ने कैंसर का रूप धारण कर लिया। कैंसर का पता चलने के बाद जॉनी लीवर के लिए वह वक्त काफी ज्यादा कठिन था। जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब उन्हें ऐसा पता चला कि उनके बेटे को कैंसर है उस दौरान होगा काफी ज्यादा चिंतित रहा करते थे।

Related Articles

Back to top button