उत्तराखंडराज्य

केदारनाथ की यात्रा मार्ग पर तबीयत खराब होने से तीन यात्रियों की हुई मौत

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ दर्शनों को आए तीन यात्रियों की अलग-अलग स्थानों में तबीयत खराब होने से मौत हो गई। इससे उनके परिजनों में मातम छा गया। बता दें कि चार जून को केदारनाथ और यमुनोत्री दर्शनों को आए तीन यात्रियों की अलग-अलग स्थानों पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इनमें दो महिला यात्री शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, चारु बनर्जी (64) वर्ष निवासी 10बी भुवन मोहन राय रोड पूर्व बोरिमा थाना हरदेवपुर जिला साउथ 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल 24 व्यक्तियों के ग्रुप में केदारनाथ यात्रा पर आये थे। अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण मृत्यु हो गई ।

वहीं, 69 वर्षीय नेत्रवती नायक पत्नी श्री नारायण नायक निवासी ग्राम. होन्नावर, कर्नाटक अपने परिवारजनों के साथ केदारनाथ यात्रा को जा रही थी। गुप्तकाशी में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्‍हें प्राथमिक चिकित्सालय गुप्तकाशी लाए, जहां डॉक्टर ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, 66 वर्षीय राजन पांडी पुत्र दयाल, निवासी फ्लैट नम्बर 1606 वुडस्टॉक हीरानंदानी एस्टेट जीबी रोड थाने महाराष्ट्र साथी यात्रियों के साथ श्री केदारनाथ से यात्रा कर वापस आ रही थी। इसी दौरान अचानक गौरीकुंड में उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन 108 सेवा की मदद से उन्‍हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

केदारनाथ और यमुनोत्री दर्शन में तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत

गौरतलब है कि चार जून की शाम केदारनाथ दर्शनों को आईं जबलपुर (मध्य प्रदेश) निवासी कल्पना खरे (65 वर्ष)पत्नी विमल कुमार खरे की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। कल्पना को तत्काल केदारनाथ स्थित सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, सैनीपुरा सुभाष रोड थाना सब्जी मंडी, रोहतक (हरियाणा) निवासी इमरती देवी (67 वर्ष) पत्नी इंदर सिंह परिजनों के साथ गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रही थीं। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने इमरती को तत्काल राजकीय प्राथमिक केंद्र फाटा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button