राज्य

कैमरों की निगरानी में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से

jammu-university-admission-55a7ad5e5fbdf_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं चौदह मार्च तक चलेगी। इस बार परीक्षा में राज्य के करीब 344507 छात्र अपीयर होंगे।

दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा कुल 2671 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 12वीं के 1411 सेंटर स्थापित किए गए हैं।� बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दे दिए हैं। परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लगाई जाएगी। उन्होंने बोर्ड के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सेंटरों में फ्लाइंग दस्ते की टीम बनाकर चेकिंग करवाई जाए।

उन्होंने बताया कि किसी भी सेंटर में नकल की घटना सामने आने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियाग्राफी करवाई जाएगी।

परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
चीमा ने बताया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निपटारे के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।� शिकायत करने के लिए 0172-3047260, 3047263, 3047264 नंबरों पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा 104 नंबर पर कॉल कर मेडिकल सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है।

परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू
जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू कर दी है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के पास माता-पिता, रिश्तेदार व आम लोगों के इक्टठे होने पर पूरी तरह मनाही रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

 
 
 

Related Articles

Back to top button