राज्य

बिहार स्थापना दिवस पर मंत्रियों ने किया रक्तदान, तेज प्रताप, तेजस्वी और राबड़ी रहे नदारद

बिहार विधानसभा के 97वां स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को विधानसभा में रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां कई मंत्रियों और विधायकों ने रक्तदान किया. हालांकि इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और पार्षद पत्नी राबड़ी देवी इस कार्यक्रम से नदारद रहे.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऐसा क्या कहा सीएम योगी ने कि, बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल

तमाम राजनीतिक दलों के कई विधायक और मंत्रियों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में सबसे पहले पहुंचने वाले कुछ विधायकों में फुलवारी शरीफ से जदयू विधायक श्याम रजक थे और मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र थे. श्याम रजक ने कहा कि सभी लोगों को रक्त दान करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है. वहीं भाई बिरेंद्र ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए वह सदैव अपना रक्तदान करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

हालांकि इस रक्तदान शिविर में वैसे विधायकों और पार्षदों को रक्तदान करने की मनाही थी जिनकी उम्र 64 के पार है. दिलचस्प बात यह है कि लालू के दोनों मंत्री बेटे और पत्नी राबड़ी की कार्यक्रम से गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बना रहा.

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव सरकारी दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने दिल्ली गए हुए हैं.

Related Articles

Back to top button