उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

कोरोना से निपटने के लिए व्यापारियों ने बांटे मास्क


लखनऊ। कोरोना वायरस से बचने के लिए व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में मास्क व पर्चों का वितरण किया। इसी के साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्यापारियों को वायरस से बचाव व सावधानी बरतने के टिप्स भी दिए। रविवार को कुर्सी रोड स्थित अनवारी चौराहा पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संगठन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि यह समय कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने की मुहिम चल रही है। ऐसे में प्रशासन के साथ मिलकर इससे बचने और एहतियात बरतने की खुद को जरूरत है।

यही नहीं इस समस्या से लोगों में जागरुकता लाने की भी जरूरत है। उन्होंने इस मौके पर लोगों को 501 मास्क वितरित करके इस अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचने वाली सावधानियों पर छापे गए पर्चे भी बांटे गए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, पवन शुक्ला, विजय हिंदुस्तानी, अभिषेक दत्त, पंकज नेगी ,मनीष कुमार आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button