स्पोर्ट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स में स्टार्क की जगह खेलेगा इंग्लैंड का तूफानी गेंदबाज

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जगह इस आइपीएल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरन को खिलाने का फैसला किया है। केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से पहले ही वो चोटिल हो गए और फिर टेस्ट सीरीज के आलावा आइपीएल के इस सीजन से भी बाहर हो गए। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज टॉम कुरन ने जून 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच में खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टॉम इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज जबकि इस सीजन में एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था। 

टॉम ने अब तक 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 7 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने सरे के लिए 50 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। टॉम सरे या फिर अपने देश के लिए डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाज के लिए जाने जाते हैं। 51 टी20 मैचों में उनके नाम पर 53 विकेट हैं। टॉम कुरन के लिए ये पहला मौका होगा जब वो इंग्लैंड या फिर अपनी काउंटी टीम के अलावा किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्य करेंगे साथ ही ये उनका पहला आइपीएल भी होगा। 

ये तीसरा मौका है जब स्टार्क आइपीएल मिस करेंगे। स्टार्क ने आइपीएल में अपना आखिरी मैच वर्ष 2015 में बैंगलोर के लिए प्लेऑफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। स्टार्क इस आइपीएल सीजन में पांचवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो आइपीएल से बाहर हो गए हैं। स्टार्क से पहले जेसन बेहरेनडॉर्फ और नाथन कूल्टर नाइल चोट की वजह से बाहर हो गए थे जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंग की वजह से आइपीएल में नहीं खेल पाएंगे।  

Related Articles

Back to top button