स्पोर्ट्स

39 साल बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने किया WI का किया सूपड़ा साफ

नई दिल्ली : शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 119 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 1983 से कैरिबियन सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे मैच खेलना शुरू किया था, तब से लेकर इस सीरीज से पहले तक कोई भी भारतीय टीम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 3-0 से वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 39 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।

शुभमन गिल के नाबाद 98 रन और फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के शीर्ष गेंदबाजी स्पेल की मदद से भारत ने गुरुवार को क्वींस पार्क ओवल में बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया।

इससे पहले भारतीय टीम कभी भी भी तीन या अधिक वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी। भारत ने घरेलू सरजमीं पर इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था और बुधवार को वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर 3-0 से रौंद कर इतिहास रच दिया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज में वनडे क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम को डबल वाइटवॉश करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले जिम्बाब्वे और बांग्लादेश ने ये कारनामा किया है।

श्रेयस-गिल ने की शानदार पार्टनरशिप

मैच दोबारा शुरू होने पर गिल और अय्यर ने वाल्श के पहले ओवर में ही छक्के जड़ दिए. गिल ने सील्स पर लगातार दो चौके मारे जबकि अय्यर ने होल्डर और अकील हुसैन की गेंदों को सीमा पार पहुंचाया. बाद में श्रेयस अय्यर (44 रन) अकील हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर कीमो पॉल को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की.

बारिश के चलते पहले शतक से चूके गिल

श्रेयस के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए और हेडन वॉल्श जूनियर का दूसरा शिकार बने. जब 36 ओवर पूरा होने के बाद बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 225 रन था, तभी दोबारा बारिश आ गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त करना पड़ा.

वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला. शुभमन गिल ने 98 बॉल में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली. यदि बारिश खलल नहीं डालती तो शुभमन गिल शायद अपने वनडे करियर का पहला शतक बना लिए होते. वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने दो और अकील हुसैन ने एक विकेट लिया.

Related Articles

Back to top button