जीवनशैली

क्या आप जानते है? आखिर रिश्तों से क्या है हमारी किस्मत का कनेक्शन

ग्रह, व्यक्ति के जीवन के हर हिस्से पर असर डालते हैं. व्यक्ति की उम्र , स्वास्थ्य , धन और मन यहाँ तक कि रिश्ते भी ग्रहों से सम्बन्ध रखते हैं. रिश्तों से हम अपने ग्रहों को समझ सकते हैं. इसी प्रकार ग्रहों से रिश्तों को भी समझा जा सकता है. अगर हमें अपने ग्रहों और किस्मत को अच्छा रखना है तो रिश्तों को भी अच्छा रखना होगा. जो ग्रह समस्या का कारण है, उससे सम्बन्धित रिश्ते का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

पिता

– ज्योतिष में पिता का सम्बन्ध सूर्य से माना जाता है

– पिता का सम्मान न करने पर सूर्य की स्थिति ख़राब होती जाती है

– अपयश,सरकारी समस्याएँ ,और ह्रदय सम्बन्धी समस्याएँ हो सकती हैं

– पिता का सम्मान करने से सूर्य भी मजबूत होता है और अपार नाम यश की प्राप्ति होती है.

माता

– ज्योतिष में माता का सम्बन्ध चन्द्रमा से माना जाता है

– माता का सम्मान न करने से चन्द्रमा कमजोर होता जाता है

– मानसिक समस्याएँ,स्वास के रोग और अल्पायु जैसी नौबत आ सकती है

– माता का सम्मान करने से मानसिक समस्याएँ दूर होती हैं , आयु लम्बी होती है .

भाई -बहन

– ज्योतिष में सामान्यतः मंगल को, भाई-बहन से सम्बंधित माना जाता है.

– भाई बहन के साथ रिश्ते ख़राब करने से मंगल कमजोर हो जाता है .

– रक्त सम्बन्धी समस्या, मुकदमेबाजी, दुर्घटना और कारावास के योग बन सकते हैं.

– भाई बहनों के साथ सम्बन्ध ठीक रखने से संपत्ति और दुर्घटना की समस्या कभी नहीं होती .

नाना-नानी और ननिहाल के लोग

– ज्योतिष में नाना नानी और ननिहाल के लोगों का विचार बुध से किया जाता है.

– अगर ननिहाल के लोगों का सम्मान न किया जाय तो बुध कमजोर हो जाता है.

– कर्ज,ख़राब वाणी,आर्थिक नुकसान की स्थितियां बन जाती हैं

– ननिहाल के पक्ष के लोगों के साथ सम्बन्ध ठीक रखने से कभी भी आर्थिक उतार चढ़ाव नहीं होता .

दादा-दादी

– बृहस्पति से दादा-दादी की स्थिति का विचार किया जाता है

– दादा-दादी का सम्मान न करने से बृहस्पति की स्थिति कमजोर होती जाती है.

– पेट और लीवर की गंभीर समस्याएँ और विद्या- शिक्षा की स्थिति ख़राब हो जाती है.

– दादा-दादी का सम्मान करने से गंभीर रोगों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति ज्ञानि और बुद्धिमान बन जाता है.

Related Articles

Back to top button