खरीद ब्योरे के लिए टीम गठित करेंगे भारत-फ्रांस
नई दिल्ली : भारत और फ्रांस ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विशेष टीमें गठित करने का फैसला किया है। फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां येविस ली द्रियान इन दिनों दिल्ली आए हुए हैं। बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ उन्होंने इस मसले पर बातचीत की। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि इस पर आगे बढ़ रहे हैं। प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसे पूरा करने में समय लगेगा। खरीद को एक निश्चित समय के भीतर पूरा करने के लिए टीमें तैयार की गई हैं, जो खरीद की औपचारिकताओं को पूरी करेंगी। बता दें कि पिछले महीने फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सरकारों के बीच करार के तहत फ्रांस से 36 लड़ाकू जेट विमान खरीदने के भारत के इरादे की घोषणा की थी। अब इस बैठक को इसके अगले कदम के रूप में देखा जा रहा है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने इस विषय पर अंतर-सरकारी समझौते को शीघ्र पूरा करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने निश्चित समय सीमा के अंदर ब्योरा तैयार करने के लिए टीमें गठित करने का निर्णय लिया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि विमान निर्माण करने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन अपने उत्पादन को बढ़ाने की खातिर भारत में अपनी एक इकाई लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) या किसी निजी कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम लगा सकती है। बता दें कि यह सौदा करीब छह अरब डॉलर का होगा।