खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने की मां की हत्या, शव के पास रातभर बैठा रहा वो
बरेली: यहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की सिल से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बेटा मां के शव के पास ही घंटों बैठा रहा। बता दें कि 2 अगस्त की सुबह बहन की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बेटे की खाना बनाने को लेकर मां से कहासुनी हुई थी।
ये मामला बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, 70 वर्षीय सुखदेई अपनी दो बेटों संजीव और राजीव के साथ रहती थीं। सुखदेई के पति पूरनलान की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। संजीव फर्नीचर पॉलिस करने का काम करता है। हत्यारोपी संजीव की बहन उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां सुखदेई को कुछ समय पहले पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था, तब से उनका आधा शरीर काम नहीं करता था। उर्मिला के मुताबिक, उसका छोटा भाई राजीव मानसिक रूप से विक्षिप्त है।