Entertainment News -मनोरंजन
खुद की राय बनाएं : पिंकेट

लास एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री जेडा पिंकेट स्मिथ कहती हैं कि हमेशा दूसरों के दृष्टिकोणों पर चलते रहना अच्छा नहीं है। इसके बजाए खुद की राय कायम करना महत्वपूर्ण है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 42 वर्षीया पिंकेट ने अपने फेसबुक पेज पर अपने एक मित्र को मस्विरा देते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहूंगी कि मैंने सीखा है कि यदि कोई काम लंबे समय से एक निश्चित तरीके से होता आ रहा है तो यह जरूरी नहीं है कि वह दृष्टिकोण आपके लिए भी सही हो। शर्तें और परंपराएं तभी महान होती हैं जब वे कारगर हों।’ पिंकेट ने कहा, ‘अपनी जिंदगी के लिए खुद अपनी राय कायम करें और उसे अपनी स्वीकृति दें। बस इतना ही काफी है।’ पिंकेट ने अभिनेता विल स्मिथ से विवाह किया है और उनके दो बच्चे हैं।