मनोरंजन
खुद के लिए समय में कमी नहीं चाहतीं विद्या
नई दिल्ली (एजेंसी)। फिल्मों की शूटिंग प्रचार विज्ञापनों में व्यस्त अभिनेत्री विद्या बालन स्वीकार करती हैं कि वह खुद के लिए समय को लेकर स्वार्थी हैं। विद्या ने कहाकि जब मैं काम कर रही होती हूं तब हर रात बिस्तर पर जाने से पहले अपने समय को लेकर स्वार्थी रहती हूं। मैं खुद के लिए कुछ खाली समय चाहती हूं। इसमें या तो मैं परिवार से बात करती हूं या अपनी डायरी लिखती हूं या संगीत सुनती हूं या फिर कुछ भी नहीं करती। इससे मुझे तनाव मुक्त होने में मदद मिलती है। 35 वर्षीया विद्या अगले साल अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में बड़े पर्दे पर दिखेंगी। उन्होंने हाल ही में एनिमेशन फिल्म ‘महाभारत’ में द्रौपदी के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है।