नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दुबई के एक रीयल इस्टेट एजेंट से हुई बातचीत विदेशी खुफिया एजेंसियों ने रिकार्ड की है। टेप की गई बातचीत से दाऊद की लोकेशन कराची शहर के क्लिफटन रोड में मिली है। भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही कहती रही हैं कि दाऊद ने कराची में ठिकाना बना रखा है। जबकि पाकिस्तान लगातार झूठ बोलता रहा है कि दाऊद उसके देश में नहीं है। टीवी चैनलों की खबरों के मुताबिक, भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ ने इसकी रिकार्डिंग मांगी है ताकि पाकिस्तान को घेरा जा सके। हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। मुंबई में 1992 में हुए धमाकों के बाद से ही भारतीय एजेंसियां दाऊद को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। भारत ने पाकिस्तान से औपचारिक अनुरोध कर भी दाऊद को लौटाने को कहा है लेकिन पड़ोसी मुल्क दाऊद की मौजूदगी से ही इनकार करता रहा है। हाल में खबरें आई थीं कि दिसंबर 2013 में भारतीय कमांडो की एक टीम कराची में दाऊद को ढेर करने के काफी करीब थीं लेकिन ऐन वक्त पर इस ऑपरेशन को टाल दिया गया। एजेंसियां