टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

गंभीर बने दो बेटी के पिता, घर में हुआ नन्ही लक्ष्मी का प्रवेश

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर के घर एक बेटी ने जन्म लिया है. गंभीर अब दो बेटियों के पिता बन गए है. बुधवार को इनकी बेटी का जन्म हुआ है अब गंभीर दो बेटियों के पिता हो गए है इस बात की जानकारी खुद गंभीर ने ट्विटर पर दी है.गंभीर बने दो बेटी के पिता, घर में हुआ नन्ही लक्ष्मी का प्रवेशगंभीर ने अपनी दोनों बेटियों की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि हमारे घर परी ने जन्म लिया है, इस दुनिया में स्वागत है नन्हीं परी. बताते चले गंभीर की बड़ी बेटी का जन्म 2014 में हुआ था. गंभीर ने 2011 में अपनी बचपन की दोस्त नताशा जैन से शादी की थी.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी

बता दे आपको कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपनी बड़ी बेटी आजीन की गोद में लेटी अपनी दूसरी बेटी की फोटो शेयर की, वैसे ही उनके फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. फैंस ने गंभीर को अपनी शुभकामनाओं के साथ उनकी नन्ही परी का भी स्वागत किया. 

Related Articles

Back to top button