स्पोर्ट्स

इस बार इन 11 महारथियों के दम पर पर्थ फतह करने उतर सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 31 रन से अपने नाम कर टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से दूसरा मैच पर्थ में खेला जाएगा। एडिलेड में धमाकेदार जीत के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

ओपनर्स
पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के ओपनर्स केएल राहुल और मुरली विजयी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने से चूक गए थे। हालांकि दूसरी पारी में केएल राहुल ने 44 रन बनाए थे। वहीं अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ के घायल होने से कोहली के पास दोनों में से किसी को बाहर करने का विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पर्थ में भी मुरली-राहुल ही पारी का आगाज करेंगे।

ओपनर्स
पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के ओपनर्स केएल राहुल और मुरली विजयी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने से चूक गए थे। हालांकि दूसरी पारी में केएल राहुल ने 44 रन बनाए थे। वहीं अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ के घायल होने से कोहली के पास दोनों में से किसी को बाहर करने का विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पर्थ में भी मुरली-राहुल ही पारी का आगाज करेंगे।

Related Articles

Back to top button