फीचर्डराष्ट्रीय

गडकरी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

nitin-gadkari Fनई दिल्ली : कांग्रेस सरकार से सीधी लड़ाई के मूड में हैं। पार्टी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। सीएजी रिपोर्ट को आधार बनाकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के खिलाफ मोर्चा खोलकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि एनडीए सरकार के लिए राह आसान नहीं है। पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि फिल्हाल संसद की कार्यवाही चलने की उम्मीद नहीं है। पार्टी की दलील है कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा ने लगातार कई सत्र तक कार्यवाही नहीं चलने दी थी। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि सत्र में तीन दिन बचे हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश सरकार पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने की होगी। दूसरी विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर एकजुट हैं। टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सीएजी की रिपोर्ट को आधार बनाकर भाजपा ने सरकार पर ए राजा के इस्तीफे के लिए दबाव बनाया था। काग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे देश ने सदन का रूप देखा है और आगे भी देखना पड़ेगा। यह सवाल किए जाने पर कि क्या कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप करेगी, सिंघवी ने कहा कि इस बारे में फैसला सरकार को करना है। विपक्ष सार्वजनिक तौर पर अपनी मांग कर चुका है। विपक्ष गडकरी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।

Related Articles

Back to top button