बाउंसरों का काम आसपास पब्लिक न फटके
गिन्नी व उसका परिवार भी कहीं आ-जा रहा है तो उसके साथ भी प्राइवेट सुरक्षा कर्मी साथ आ-जा रहे हैं। किसी भी तरह की रस्म सुरक्षा के घेरे में कराई जा रही है। गिन्नी के घर दो मुख्य गलियां जाती हैं, जिनमें कई कोठियां हैं और वहां कोठी मालिकों को खासी परेशानी हो रही है। अगर कोई कोठी मालिक अपना वाहन ले जाना चाहता है तो बाउंसरों को पूरा परिचय देकर ही गली में दाखिला मिलता है। पता चला है कि गिन्नी की शादी के लिए बाउंसरों की लंबी चौड़ी फौज को लाखों रुपये में हॉयर किया गया है, जिनका काम सिर्फ पब्लिक को पास फटकने नहीं देने का है।
कोई भी मार्ग बिना परमिशन नहीं कर सकते सील: डीसीपी
डीसीपी कानून व्यवस्था परमबीर सिंह परमार का कहना है कि जालंधर कमिश्नरी पुलिस है और यहां कोई भी मार्ग बिना परमिशन के सील नहीं किया जा सकता है। अगर मार्ग बिना परमिशन के सील किए गए हैं तो केस दर्ज किया जाएगा।