उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
गिरा दो राष्ट्रपति भवन, संसद और ताजमहल: आजम खान
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जेएनयू में देश विरोधी नारे के बाद देशभक्ति की छिड़ी बहस में कूदते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और ताज महल गुलामी की निशानी हैं. उन्होंने कहा कि इन भवनों को गिरा देना चाहिए.
अपने विधान सभा क्षेत्र रामपुर में बोलते हुए आजम खान ने कहा कि अगर ताज महल गिराने की बात आई तो वह सबसे आगे रहेंगे. जेएनयू मामले मे आजम ने छात्रों का किया समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वकीलों ने छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया पर हमला किया वह गलत है. उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करते हैं.