उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर प्रशासन में मचा हड़कंप

फतेहपुर-बाराबंकी (भावना शुक्ला): डीएम व एसपी के औचक निरीक्षण के तहत तहसील क्षेत्र फतेहपुर में कोरोना पाजटिव केस के मिलने से मचा हड़कंप ग्राम शेखनापुर में मिले करोना पाजटिव केस के तहत पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सेनीटाइज कर सील किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील व कस्बा फतेहपुर क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव केस के मद्देनजर कस्बे की समस्त दुकानों को बंद कराया गया जिस पर कस्बे मेंऔचक निरीक्षण करते हुए डीएम आदर्श सिंह व एसपी अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने स्थानीय प्रशासन व दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तहसील फतेहपुर अंतर्गत ग्राम शेखनापुर में कोरोना पाजटिव केस मिलने के कारण ना तो दुकानदार सजग हुआ है। ना ही ग्राहक जिसके चलते मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है।

जिससे क्षेत्र में संक्रमण रोग बढ़ने का खतरा बना हुआ है। इस पर स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा जब तक मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग दुकानदार और ग्राहक नहीं करेंगे तब तक दुकानें बंद रहेंगी वहीं पर कस्बे में स्थानीय प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कराते हुए जनमानस से विनम्र अपील कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात को दोहराया जा रहा है। और जो व्यक्ति बिना मास्क व अनावश्यक घूमता हुआ पाया जाएगा उस पर महामारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा जिसके चलते हॉटस्पॉट घोषित ग्राम शेखनापुर गांव व पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज कर सील किया गया।

औचक निरीक्षण में मौजूद जिलाधिकारी आदर्श सिंह पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह सहित आला अफसर मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button