गोरखपुर में तिरंगे का अपमान, पाकिस्तानी झंडा फहराया
गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर में एक युवक ने पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। शनिवार को गोला में हुई इस शर्मनाक घटना में तिरंगे का अपमान किया गया। आरोपी मुस्लिम युवक ने अपनी इस नापाक हरकत को सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। क्षेत्र में तनाव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना के मुताबिक गोला में एक मस्जिद के पीछे रहने वाल अफरोज अंसारी नाम के इस युवक ने तिरंगे को नीचे बिछाकर उसके ऊपर कुर्सी रखी फिर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। क्षेत्र के लोगों ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की। आनन-फानन हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी किराना की दुकान चलाता है। हालांकि उसे पिता शौकत अली ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि बेटे की गंदी हरकत से हम बेहद शर्मसार हैं। हमें अपने हिन्दुस्तान से ही बेहद प्यार है। बेटे ने बड़ी नादानी की है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।