व्यापार

गोल्ड की चमक घटने के बाद बॉन्ड में शिफ्ट हुए HNI

An Indian customer poses with gold jewellery at a store in Ahmedabad on the eve of Akshay Tritaya, on May 12, 2013.  The continued weakness in gold prices is likely to boost jewellery sales by up to 40 per cent this Akshay Tritiya, according to retailers. Akshay Tritiya day is considered an auspicious to buy gold jewellery. AFP PHOTO / Sam PANTHAKY        (Photo credit should read SAM PANTHAKY/AFP/Getty Images)

मुंबईः आमतौर पर जब कोई एसेट क्लास अपनी चमक खो रहा होता है तो इनवेस्टर्स का रुझान ऑल्टरनेटिव एसेट्स की तरफ शिफ्ट होने लगता है। ऐसे में अब जबकि सोने की चमक फीकी पड़ रही है तो रईस इनवेस्टर्स यानी HNI की दिलचस्पी शॉर्ट टर्म यील्ड बॉन्ड्स, क्रैडिट फंड्स और मिड कैप शेयरों में बढ़ रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव घटकर 23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक के लेवल पर आ सकता है। सोने की चाल रेट हाइक पर अमरीकी फेडरल रिजर्व के रुख पर डिपेंड करेगी। अगर अमरीका में लोन महंगा होता है तो दूसरी करेंसीज के मुकाबले डॉलर में मजबूती आ सकती है। सेंट्रम ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ संदीप नायक कहते हैं, ”HNI ने सोने में इनवेस्टमेंट एलोकेशन घटा दिया है। वे सोने की चाल और उसकी कीमत को लेकर कुछ पक्का अनुमान लगा पाने की हालत में नहीं हैं। वे इसके बजाय अपना इनवेस्टमेंट ऊंची यील्ड वाले (AA- या AA+) बॉन्ड्स में कर रहे हैं। वे कुछ पैसा मिड कैप फंड्स और स्टॉक्स में लगा रहे हैं। असल में हमने अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड का वेटेज 3 फीसदी से घटाकर मई 2014 में जीरो कर दिया था।”

Related Articles

Back to top button