Business News - व्यापारInternational News - अन्तर्राष्ट्रीय

चीन का सेनी ग्रुप भारत में 1 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी में

103307-yuan7दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: चीन की भारी उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी सेनी ग्रुप ने कहा कि उसकी भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने की योजना है और वह अगले दशक में भारत में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगी।

 सेनी ग्रुप के अध्यक्ष तांग शिवगुओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने पुणे में अपने कारखाने में 10 करोड़ डॉलर का निवेश पहले ही किया है। हमारी देश में अपने निवेश को अगले दस साल में एक अरब डॉलर से अधिक करने की मंशा है।’ कंपनी के पुणे स्थित कारखाने की क्षमता 1000 इकाई भारी उपकरण सालाना की है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यहां बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) में मेक इन इंडिया सप्ताह के लिए आयोजित सम्मेलन स्थल में स्टॉल लगाया है।

Related Articles

Back to top button