गौतम गंभीर ने दी विराट की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले BJP विधायक को ये नसीहत
नई दिल्ली. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि यहां नेताओं को किसी के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने इटली में शादी करने को लेकर विराट और अनुष्का की आलोचना की थी.
गंभीर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है और किसी को उस पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. नेताओं को ऐसे मामले में बोलने को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए.’ मध्य प्रदेश से बीजेपी के विधायक पन्नालाल ने विदेश में शादी करने पर विराट और अनुष्का शर्मा की देशभक्ति पर सवाल उठाया था. यही नहीं बीजेपी के एक अन्य नेता अनंतनाग के रफीक वानी ने उनके हनीमून स्थल के चयन पर सवाल उठाया था.
वानी ने कहा कि हमारे देश में 125 करोड़ लोग रहते हैं. अगर वे चाहते तो यहां शादी कर सकते थे. यह कोई मसला नहीं है कि उन्होंने विदेश में शादी की, ये उनका मामला है. लेकिन हनीमून के लिये सबसे अच्छी जगह जिसे ‘धरती पर स्वर्ग’ कहा जाता है वो कश्मीर है. इसलिए उन्हें हनीमून के लिये यहां आना चाहिए था. इससे हमारे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता. इसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि अब युवाओं को शादी के स्थल का चयन बीजेपी से पूछकर करना चाहिए.