घर-परिवार से होती है महिलाओं के सम्मान की शुरुआत
‘हिंसा से मुक्त – नारी’ विषय पर सी.एम.एस. द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘हिंसा से मुक्त – नारी’ विषय पर एक दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रमुख, पत्रकारों, शिक्षाविद्ों एवं न्यायविद्ों आदि ने अपने सारगर्भित विचारों से सामाजिक जागरूकता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रदेश की महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सुश्री सैयदा शादाब फातिमा ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रख्यात पत्रकारों व शिक्षाविद्ों व मूर्धन्य विद्वजनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिया। इस समारोह में महिलाओं के अधिकारों की लम्बी लड़ाई लड़ने वाली राजस्थान की साहसी महिला भँवरी देवी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था, जिन्हें सी.एम.एस. परिवार की ओर से एक लाख रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि समेत देश-विदेश से पधारे सभी विद्वजनों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से पधारी प्रख्यात हस्तियों का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का मिशन है कि बच्चों को शैक्षिक ऊचाइयाँ प्रदान करने के साथ उन्हें समाजिक सरोकारों से भी जोड़े। अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं ही ऐसे माध्यम हैं जो भावी पीढ़ी को सही रास्ता दिखाते हैं, उन्हें समानता का व्यवहार सिखाते हैं, उनमें परस्पर सम्मान की भावना जगाते हैं। सम्मेलन की मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सुश्री सैयदा शादाब फातिमा, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र. ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर-परिवार से होती है। जब घर-परिवार व समाज में महिलाओं का महत्व बढ़ेगा, उनके अधिकारों व सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी तो उसी अनुपात में महिलाओं के प्रति हिंसा में भी कमी आती जायेगी। इस सामयिक सम्मेलन के आयोजन हेतु सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्रीमती फातिमा ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में सबसे आगे हैं। सम्मेलन में उपस्थित श्रीमती भँवरी देवी की भी उन्होंने बहुत प्रशसा की और कहा कि उन्होंने अपने हौसले से एक नया मुकाम हासिल किया है।