व्यापार
चमड़ा उद्योग को 2600 करोड़ का पैकेज देने की तैयारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार चमड़ा उद्योग को 2600 करोड़ की राहत देने जा रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो शीघ्र ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। चमड़ा उद्योग की छोटी और मझोली इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार यह पैकेज लेकर आ रही है।
ताकि चमड़ा क्षेत्र में रोजगार और निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। चमड़े के फुटवियर का सबसे बड़ा उत्पादक भारत इस समय निर्यात मामले में काफी पीछे जा रहा है। निर्यात बढ़ाने के लिए और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार यह पैकेज देने जा रही है।