व्यापार

सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी से अधिक तेजी

download (9)मुंबई: देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पिछले सप्ताह करीब आधा फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.82 फीसदी यानी 211.39 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,838.14 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.62 फीसदी यानी 48.85 अंकों की तेजी के साथ 7,899.30 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। एक्सिस बैंक (7.69 फीसदी), टाटा स्टील (6.37 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.54 फीसदी), एनटीपीसी (4.37 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (4.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (4.60 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (4.59 फीसदी), भेल (4.24 फीसदी), टीसीएस (4.20 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.51 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब एक फीसदी तेजी रही। मिडकैप 0.94 फीसदी या 102.34 अंकों की तेजी के साथ 11,018.64 पर और स्मॉलकैप 1.24 फीसदी या 135.82 अंकों की तेजी के साथ 11,078.84 पर बंद हुआ।

सोमवार 18 अप्रैल को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक देश की थोक महंगाई दर मार्च महीने में बढ़कर नकारात्मक 0.85 फीसदी दर्ज की गई, जो फरवरी में नकारात्मक 0.91 फीसदी थी। इसके साथ ही थोक महंगाई दर लगातार 17वें महीने नकारात्मक दायरे में रही। थोक महंगाई दर एक साल पहले यानी मार्च 2015 में नकारात्मक 2.33 फीसदी थी। आलोच्य अवधि में थोक खाद्य महंगाई दर 3.73 फीसदी रही। वहीं, दलहन की महंगाई दर 34.45 फीसदी रही।

सोमवार को ही जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक देश का वस्तु निर्यात मार्च 2016 में साल-दर-साल आधार पर 5.47 फीसदी गिरावट के साथ 22.72 अरब डॉलर का रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 24.03 अरब डॉलर था। यह लगातार 16वें महीने की गिरावट है। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के लिए निर्यात 15.85 फीसदी गिरावट के साथ 261.14 अरब डॉलर का रहा, जो एक साल पहले 310.34 अरब डॉलर था।

मार्च महीने में आयात साल-दर-साल आधार पर 21.56 फीसदी गिरावट के साथ 27.78 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 35.42 अरब डॉलर था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में 15.28 फीसदी घटकर 379.59 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 448.03 अरब डॉलर था।

Related Articles

Back to top button