चिन्नास्वामी मैदान पर पहली बार खेलेंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बेंगलुरु (ईएमएस)। टीम इंडिया और मेहमान टीम आस्ट्रेलिया के बीच चिन्नास्वामी मैदान पर चार मार्च से दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच यहां शुरू होगा। इसमें टीम इंडिया जहां वापसी के लिए पूरी ताकत लगा देगी। वहीं पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत से उत्साहित स्टीवन स्मिथ की आस्ट्रेलियाई टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। विराट कोहली की भारतीय टीम को इस बात का लाभ मिलेगा कि कंगारू खिलाड़ी पहली बार इस मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले 2010 भारत दौरे में जो टीम थी उसके खिलाड़ी अब नहीं हैं। अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जब भारत का दौरा किया था तब ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीवन स्मिथ शामिल थे पर बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था।
इस तरह कप्तान के साथ-साथ खिलाड़ी के रूप में भी स्मिथ इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट जीत जाता है तो उसके सीरीज जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। पहला टेस्ट हारने के अब दबाव भारत के ऊपर है। मेहमान टीम के स्पिनरों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय बल्लेबाजें को दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी से खेलना होगा। पुणे में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने बेबस नजर आये थे। ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनरों को ही कुल मिलाकर 17 विकेट मिले थे जबकि भारत के तीन स्पिन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 15 विकेट लिए थे। वहीं भारत के स्पिन गेंदबाजों को इतने विकेट लेने के लिए ज्यादा ओवरों की गेंदबाज़ी करनी पड़ी था।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ों ने भारत के एक विकेट लेने के लिए करीब 20 गेंदों का सहारा लिया था तो भारत के स्पिन गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट लेने के लिए 57 गेंदों का सहारा लिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो चिन्नास्वामी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत से अच्छा रहा है। इस मैदान पर भारत ने कुल मिलाकर 21 मैच खेले हैं जिनमें से छह मैचों में उसे जीत मिली है तो छह मैच में हार और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत की जीत का प्रतिशत 28.57 है। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर कुल मिलाकर पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो मैचों में जीत मिली है, एक मैच वह हारा है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 40 है।
इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं और इन पांच मैचों में से भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 9 अक्टूबर 2010 को खेला गया था और भारत ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया था। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. 9 अक्टूबर 2010 को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 495 रन बनाए जो दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर ह। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो इस मैदान पर भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर 478 रन है।