उत्तराखंड के हल्द्वानी में दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाई गई है। दुनिया की इस सबसे छोटी पेंसिल की लंबाई 5 एमएम और चौड़ाई 0.5 एमएम बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पेंसिल लकड़ी और एचबी से बनी है। इतने छोटे आकार की पेंसिल बनाना मुमकिन कैसे हुआ, कई लोग तो अब तक इसी जोड़-तोड़ में लगे हैं।
इसे बनाने वाले का नाम है प्रकाश चंद्र उपाध्याय… इस अनोखे आविष्कार के लिए उनका नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रकाश चंद्र उपाध्याय हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आर्टिस्ट विभाग में कार्यरत हैं। 45 वर्षीय प्रकाश को यह पेसिंल बनाने में केवल 3 से 4 दिन लगे।